हजारीबाग, अप्रैल 28 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। सेवानिवृत सहायक अध्यापक संघ झारखंड प्रदेश की बैठक विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता तापेश्वर बर्मन ने की। बैठक में विगत मार्च माह में संघ के कार्य प्रगति पर चर्चा हुई। कहा गया कि विगत 10 मार्च को रांची में मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों से मिलकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें झारखंड के सभी सेवानिवृत सहायक अध्यापकों को सेवानिवृति लाभ एवं पेंशन लागू करने की मांग की गई। यह संघ का काफी साकारात्मक प्रयास रहा। संघ के सदस्यों ने पुनः सरकार से सेवानिवृति एवं पेंशन लाभ शीघ्र शुरू करने की मांग की। कहा कि सेवानिवृत सहायक अध्यापक अपना पूरा जीवन कम मानदेय पर समाज मे शिक्षा का अलख जगाने में गुजार दिए। 60 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत होने पर अब वे पूरी तरह से बेरोजगार हैं। उन्हें कोई पेंशन भी नहीं मिल ...