नोएडा, अक्टूबर 11 -- दादरी। सेवानिवृत शिक्षिका के साथ ठगी करने वाले बदमाश के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। दादरी में रहने वाली यशोदा राजकुमारी कुंजिल ने पुलिस को बताया कि 29 सितंबर को वह पति के साथ जीटी रोड पर स्थित एक बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही थीं। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें झांसे में लेकर उनका बैग लेकर फरार हो गया। बैग में एक लाख तीस हजार नगद और सोने-चांदी के जेवरात और कुछ कागजात रखे थे। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देख रही है। बदमाश का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...