भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार की सुबह औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी में सेवानिवृत शिक्षिका से मंगलसूत्र छीनने में बदमाश असफल रहा था। पुलिस आरोपी की पहचान के लिए घटनास्थल के अलावा मुख्य सड़क और आस-पास लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि हथियार का भय दिखाकर बदमाश ने बुजुर्ग महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की थी। घटना के समय महिला के बुजुर्ग पति भी मौजूद थे। बाइक सवार दो बदमाश घटनास्थल पहुंचे थे। सीसीटीवी में घटना कैद हो गई थी। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने बताया कि बदमाश छिनतई में सफल नहीं हो सका था। उसकी पहचान के लिए कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने की बात उन्होंने कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...