कटिहार, दिसम्बर 18 -- सालमारी, एक संवाददाता अरिहाना स्थित मध्य विद्यालय में सेवानिवृत शिक्षक विवेकानंद राय के द्वारा तिथि भोज का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के बच्चों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई। जिसमें पूड़ी, सब्जी, खीर और जलेबी परोसी गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में मध्यान्ह भोजन योजना के प्रखंड समन्वयक जयजीव मंडल, मध्यान्ह भोजन कार्यालय से अनिल कुमार, जिला परिषद सदस्य मनोहर आलम, स्थानीय मुखिया विजय प्रकाश केवट, शिक्षा समिति अध्यक्ष हीरा देवी सहित स्थानीय ग्रामीण नारायण दीवाना, घनश्याम यादव और नवीन मंडल उपस्थित रहे। मौके पर सेवानिवृत शिक्षक विवेकानंद राय ने कहा कि शिक्षा सेवा के दौरान बच्चों से जो स्नेह मिला, वह अमूल्य है। सेवानिवृत्ति के बाद भी बच्चों के बीच आकर तिथि भोज का आयोजन करना मेरे लिए गर्व...