अमरोहा, नवम्बर 23 -- आईएम इंटर कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से मोहल्ला दरबार मीरा खान में आबिदी हाउस में सेवानिवृत शिक्षक जुल्फिकार अहमद के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। शुरुआत कुरान-ए-करीम की तिलावत से हुई। वक्ताओं ने मगफिरत की दुआ करते हुए उनकी इल्मी खिदमात के साथ पढ़ाने तरीकों को याद किया। कहा कि वह छात्रों के लिए समर्पित रहे। सेवानिवृत होने के बाद भी कई कॉलेजों में अपनी सेवाएं दीं। उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाजिश नकवी, आफताब आलम, मुंतजिम मंसूरी, इमदाद आबिदी, इनाम-उर-रहमान, मोहद परवेज, डॉ.ताबिश सिद्दीकी, शिबान कादरी, युनुस जैदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...