औरंगाबाद, दिसम्बर 1 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर के राजकीय कृत नारायण हाई स्कूल शमशेर नगर में शिक्षक कपिलेश्वर प्रसाद सिंह की सेवानिवृत्ति पर एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने की। शिक्षक केशरंजन कुमार, रंजन कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। वक्ताओं ने बताया कि कपिलेश्वर प्रसाद सिंह का विद्यालय और विद्यार्थियों के प्रति योगदान हमेशा याद किया जाएगा। मौके पर मध्य विद्यालय अकबरपुर के प्रधानाध्यापक राम पधारथ शर्मा, रणविजय पांडेय, हरिद्वार शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...