भागलपुर, अगस्त 5 -- थाना क्षेत्र के अमडीहा में आपसी जमीन के बंटवारे में सेवानिवृत शिक्षक अनिसुर रहमान (80) की मौत के मामले में सन्हौला पुलिस ने चार नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मृतक के पुत्र मो. हफीजुर ने थाना में आवेदन दिया। जिसके आधार पर सभी की गिरफ्तारी हुई। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि एक नामजद आरोपी फरार है। परिजनों ने बताया कि मृतक पूर्व से हृदय रोगी थे। मामले की जांच के लिए भागलपुर से फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद थाना में थानाध्यक्ष चंदन कुमार से इस संबंध में विस्तार से समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...