सहरसा, जून 12 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा स्थित चिरैया थाना क्षेत्र में विगत 03 जून की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने सेवानिवृत शिक्षक सह पूर्व समिति विजय प्रसाद सिंह को गोलीमार कर हत्या कर दी थी। जिसमें मृतक के पत्नी शिक्षिका नीलम कुमारी ने चिरैया थाना को लिखित आवेदन देते हुए जमीन से जुड़े मामलों में हत्या करने का आरोप लगाया। जिसमें कुल आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जो अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। बुधवार को खगड़िया के पूर्व सांसद सह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर ने परिजन से मिल शौक संवेदना जताया। साथ ही पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर कांड से जुड़े अपराधियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी करने की मांग की है। उन्होंने मृतक के परिजन को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसी दौरान पूर्व...