महाराजगंज, अगस्त 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदर की कार्यसमिति व संघर्ष समिति की बैठक शिक्षक भवन पर हुई। इसकी अध्यक्षता बैजनाथ सिंह ने की। इसमें शिक्षकों की समस्याओं के समाधान कराने को लेकर तैयारी की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि संघ तीन नवंबर में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करेगा। ब्लाक मंत्री अखिलेश कुमार पाठक ने कहा कि जनपदीय नेतृत्व के निर्देश पर शिक्षकों की वार्षिक सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है। बताया कि शिक्षकों के चयन वेतन मान, प्रोन्नत वेतनमान, दिव्यांग वाहन भत्ता, नगरीय आवासीय भत्ता तथा 12460 भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर के संबंध में जरूरी कार्यवाही की जा रही है। चयन वेतन मान तथा प्रोन्नत वेतनमान के लिए शिक्षक परेशान न हों शीघ्र प्रक्रिया पूरी करके आदेश जारी हो जाएगा। ब्ल...