गोंडा, मई 20 -- गोंडा, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सभागार में मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता और विशिष्ट अतिथि डीआईओएस डॉ. रामचंद्र तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्या स्वदेश मल्होत्रा रही। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. ओम प्रकाश गुप्त ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता एवं समाज के पथ प्रदर्शक होते है। डीआईओएस डॉ. रामचंद्र ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्ति बाद अपने अनुभवों के आधार पर समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं। मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षक सेवा से निवृत्त हो सकता है परंतु समाज से ...