बोकारो, मई 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा के नेतृत्व में बुधवार को जिले के सेवानिवृत व कार्यरत माध्यमिक शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त विजया जाधव से मिला और आभार प्रकट किया। शिक्षकों ने ऐसा पिछले दिनों उपायुक्त की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जिले के सेवानिवृत्ति एवं कार्यरत वरीय शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान की तीसरी सूची का प्रकाशन (एनआइसी ) व 2010 से लंबित 189 शिक्षकों का सेवा संपुष्ट करने को लेकर किया। डीईओ ने बताया कि इसको लेकर सेवानिवृत व कार्यरत शिक्षकों में हर्ष है। उन्होंने कहा कि सेवा संपुष्टि के लिए आवश्यक अभिलेख 41 शिक्षकों के द्वारा उपलब्ध नहीं कराएं जाने की वजह से नहीं हो सका है। उन शिक्षकों को 15 दिनों का समय दिया गया है जिसे वह जिला कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दु...