गिरडीह, दिसम्बर 2 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड अंतर्गत डोरंडा स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार को शिक्षक एवं संकुल साधनसेवियों के सेवानिवृति और स्थानांतरण पर भव्य विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर सुबह से ही भावुक पलों का साक्षी बना रहा, जहां छात्र-छात्राओं से लेकर अभिभावक और ग्रामीण तक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक किशुन राय उर्फ कृष्णा राय तथा संकुल साधन सेवी नंदकिशोर राय को विद्यालय प्रबंधन समिति एवं बच्चों की ओर से मोमेंटो, पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। वहीं, संकुल साधन सेवी विकास कुमार पांडेय को प्लस टू वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय में पीजीटी पद पर नई नियुक्ति मिलने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार और समा...