बोकारो, फरवरी 4 -- बोकारो। बीएसएल हाई स्कूल सेक्टर 2 डी में सेवानिवृत शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें सेवानिवृत प्रवीण कुमार चौधरी, हीफजूर रहमान, नीलिमा लाल, के पी सुधा, एस राम व अबला देवी उपस्थित थे। इन सभी को शॉल पुष्पगुच्छ और मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार राय ने कहा अब तक विद्यालय की छोटी चारदीवारी में काम कर रहे थे परंतु अब उस चारदीवारी से बाहर निकलकर समाज और राष्ट्र के हित में काम करना होगा। इस अवसर पर शिव शंकर यादव, जेपी पांडे, ए जे सिन्हा,सुजाता राय, कुमार संजय व सीमा प्रसाद ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन शरद कुमार मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार ने किया इस अवसर पर एस राजश्री, राजमती, ए एफ मारियादास, एस आर चटर्जी, एम एस अख्तर,सविता भ...