लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) ने सेवानिवृति के बाद पेंशन के रूप में कर्मचारियों व शिक्षकों को मिलने वाली राशि को आयकर के दायरे से मुक्त करने की मांग की है। संगठन ने कहा है कि यह पेंशन की धनराशि आजीविका चलाने के लिए दिया जाता है, जिस पर आयकर वसूला जाना न्यायिक मानदंडों के सर्वथा विपरीत है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह पटेल एवं प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सेवा करने के लिए प्राप्त वेतन को आय माना जाता है परंतु पेंशन एक लंबी उम्र एवं अवधि तक सेवा करने के पश्चात उसके विलंबित वेतन के हिस्से के रूप में अजीविका चलाने के लिए भुगतान होता है। उस पर आय कर क्यों! शिक्षक नेताओं ने कहा कि जब जन प्रतिनिधियों, एमएलए, एमएलसी एवं एमपी को दी जाने वाली पेंशन आय कर मुक्त होता ह...