हाजीपुर, अप्रैल 23 -- लालगंज। लालगंज एबीएस कालेज से अवकाश प्राप्त लैब टेक्नीशियन अखिलेश कुमार सिंह के निधन पर मंगलवार को कॉलेज परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन धारण कर मृतक के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर प्रार्थना की गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा कि अखिलेश कुमार सिंह, जगन्नाथ बसंत गांव निवासी महान स्वतंत्रता सेनानी स्व.चंदेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र थें। कॉलेज से उस परिवार का गहरा लगाव रहा हैं। बीते 19 अप्रैल की संध्या अचानक उनका निधन हो गया। महाविधालय परिवार उनके इस आसमयिक निधन से काफी मर्माहत व शोकाकुल है। वे काफी मिलनसार और नेकदिल इंसान थे। शोकसभा में प्रो.राघवेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. हरिकिशोर सिंह,डॉ अरुण कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...