बदायूं, अगस्त 26 -- उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव गुराई निवासी सेवानिवृत लेफ्टिनेंट रूपा राठौड़ गौड़ ने एसएसपी को तहरीर देकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सेना से सेवानिवृत लेफ्टिनेंट रूपा राठौर गौड़ पत्नी कप्तान भारत दीप गौड़ वर्तमान में बलवंत सिंह मार्ग बरेली स्थित फ्लैट में रहती हैं। उनका आरोप है कि वह 80 वर्षीय वृद्ध विधवा मां शोभा राठौर के मौलिक अधिकारों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं । जिससे गुराई निवासी चचेरे भाई सेवानिवृत हवलदार रतीभान सिंह राठौर रंजिश मानते हैं। उनका कहना है कि उनकी संपत्ति पर बेटियों का कोई अधिकार नहीं है। इसके लिए कई बार उनके पति सेवानिवृत कैप्टन भारत दीप गौड़ ने समझौते का प्रय...