मऊ, फरवरी 1 -- मुहम्मदाबाद गोहना। जिला सहकारी बैंक की शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार गुप्ता का शुक्रवार को सेवानिवृत होने के पश्चात बैंक प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय से आए नवागत शाखा प्रबंधक अग्निवेश सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया। विदाई समारोह में तत्कालीन शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार गुप्ता को बैंक कर्मियों ने माल्यार्पण कर रामायण की पुस्तक, छाता, साल एवं कपड़ा भेंट किया। इस अवसर पर रविकांत यादव, रमेश कुमार, मिथिलेश सिंह, बिकाऊ प्रसाद मौर्य, बेचन यादव, विजय कुमार सिंह, विवेक सिंह, कृष्ण पाल सिंह, उमाशंकर सिंह समेत बैंक के समस्त कर्मचारी एवं संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...