देवघर, नवम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना के एक गांव निवासी 69 वर्षीय सेवानिवृत बैंककर्मी ने चार नामजद व पांच अज्ञात पर घर घुसकर मारपीट, महिलाओं से छेड़खानी तथा जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी में जिक्र है कि 8 सितंबर 2025 को 7 बजे सुबह जितेंद्र दास, रितेश दास, संजू देवी, नीतू देवी व 5 अज्ञात व्यक्ति बैंककर्मी के घर पहुंचे। आंगन में गाली-ग्लौज करते हुए पीड़ित की पुत्री के साथ एक आरोपी जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने जान मारने की धमकी दी। उसके साथ गलत करने का प्रयास भी किया गया। उसके बाद आरोपी ने उसे किसी को जानकारी नहीं देने की धमकी भी दी। दूसरे आरोपी ने बैंककर्मी के गले में गमछा लगाकर जान मारने की धमकी दी। पुत्रवधु के साथ भी मारपीट की गयी। बचने का प्रयास करने के दौरान आरोपियों न...