पटना, जनवरी 28 -- विजया बैंक पेन्शनर्स एंड रिटायरिस एसोसिएशन (वीबीपीएआरए) पटना की बैठक मंगलवार को फ्रेजर रोड स्थित एक होटल में हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन विजया बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक विजय कुमार दुबे ने किया। उन्होंने कहा कि समाज और देश के विकास में बैंक का काफी योगदान है। इसकी समझ सभी को होनी चाहिए। बैठक में वीबीपीएआरए के पदाधिकारी श्रीराम अल्वा ने कहा कि पेंशनरों की कई मांगें पूरी हुई है। लेकिन उनकी प्रमुख मांग पेंशन अपडेशन अब तक पूरा नहीं हुआ है। वर्ष 1995 से अब तक एक बार भी पेंशन अपडेशन नहीं हुआ है। यह बड़ी समस्या है। अपनी मांगों के लिए वे लगातार संघर्ष करते रहेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष टी.कृष्णा राज भट ने कहा कि पेंशनरों की मांगों पर बैंक प्रबंधन को पेंशनरों के यूनियनों से बात करना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं होता है। इ...