पलामू, मई 1 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज ब्लॉक सभागार में बुधवार को प्रखंड के प्रधान सहायक सरयू बैगा के सेवानिवृत्त होने पर समारोह आयोजित करके विदाई दी गई। बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनिष सिंहा एवं एमओ ब्रजेश कुमार ने सरयू बैगा को शौल एवं अन्य सामान देकर सम्मानित किया। बीडीओ ने उपस्थित कर्मीयों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधान सहायक काम के प्रति हमेशा सजग रहते थे, इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। मौके पर प्रखंड कर्मी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...