मोतिहारी, मई 4 -- मोतिहारी,नप्रि। डीपीओ माध्यमिक कार्यालय के प्रधान सहायक पद से सेवानिवृत बीरेंद्र पांडेय का निधन 2 मई को ब्रेन हेमरेज से हो गया। उनके निधन पर डीईओ कार्यालय में शनिवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें, डीईओ संजीव कुमार, डीपीओ स्थापना साहेब आलम के अलावे शक्षिा विभाग के कर्मी शामिल है। उल्लेखनीय है कि वे 30 अप्रैल 2024 को प्रधान सहायक पद से सेवानिवृत हुए थे। उनके भाई डीपीओ माध्यमिक कार्यालय के प्रधान सहायक अमरेंद्र पांडेय ने बताया कि 30 अप्रैल 25 को अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी थी। बीरेंद्र पांडेय अपने व्यवहार कुशलता के कारण शक्षिा विभाग के अधिकारियों, कर्मियों व शक्षिकों में काफी लोकप्रिय थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...