फरीदाबाद, फरवरी 23 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। ग्रेटर फरीदाबाद निवासी सेवानिवृत प्रधानाचार्य से ठगी मामले की जांच पुलिस तेज कर दी है। सेंट्रल साइबर थाना की टीम आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। साथ ही अकाउंट होल्डर समेत मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पीड़ित से बिहार के गया जिला स्थित एक बैंक के खाता में रुपये जमा करवाया था। ऐसे में पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए बैंक खाता संख्या की जानकारी जुटा रही है। साथ ही उसके होल्डर की पहचान कर रही है। गौरतलब है कि ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-80 निवासी 70 वर्षीय एक बुजुर्ग 14 जनवरी से करीब 24 जनवरी तक साइबर ठगी के शिकार बने थे। आरोपियों ने मानव अंग तस्करी का डर दिखाकर उन्हें करीब दस दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। साथ ही उनस...