गया, अप्रैल 30 -- डोभी प्रखंड के मध्य विद्यालय बभनदेव के शिक्षक परमेश्वर राम बुधवार को सेवानिवृत हो गए। शिक्षक परमेश्वर के सेवानिवृत पर विद्यालय में बच्चों और अन्य शिक्षकों ने पठन-पठान के बाद उन्हें विदाई दिया। इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक ने कहा कि जब से मेरी नियुक्ति हुई इसी विद्यालय मे हूं। इसलिए इस विद्यालय के बच्चे और इनके अभिभावक के साथ एक खास लगाव हो गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने इनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि फूल-माला पहनाकर विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...