दुमका, सितम्बर 28 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना कार्यालय रामगढ़ में कार्यरत पर्यवेक्षिका मीना कुमारी की सेवानिवृत पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मीना कुमारी की सेवानिवृत 30 सितंबर 2025 होनी है। उस दिन अवकाश रहने के वजह से शनिवार को कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने सेवानिवृत पर्यवेक्षिका मीना कुमारी के उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान उन्हें प्रखंड कार्यालय सभागार में भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने उन्हें बुके व अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया। फोटो संख्या-04-सेवानिवृति पर बुके देकर सम्मानित करते बीडीओ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...