देवरिया, नवम्बर 9 -- खुखुन्दू(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सिंचाई विभाग से सेवानिवृत परिचारक को झांसा देकर उचक्कों ने पच्चीस हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़ित सेवानिवृत परिचारक के बेटे कैलाश कुमार पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी राजनाथ (72) सिंचाई विभाग से परिचारक के पद से सेवानिवृत कर्मचारी हैं। उनका सेंट्रल बैंक खुखुन्दू में खाता है। वह शनिवार को अपने बैंक में रुपए निकालने गए थे। बैंक से पच्चीस हजार रुपए निकाल कर वह ज्यों ही कुछ देर आगे बढ़े। उसी दौरान एक उच्चका युवक उनके पास आया और बात करने लगा। बातचीत के दौरान एक दूसरा युवक भी आ गया। दोनों ने आपस में बातचीत करते हुए कहा कि घर के लोगों ने मुझे दो लाख रुपए जमा करने के लिए दिए हैं। आपके पास जो फुटकर रुपए हैं उसे मुझे दे दीजिए। यह दो लाख रुपए की गड्ड...