गढ़वा, फरवरी 2 -- भवनाथपुर। प्रखंड सभागार में शनिवार को विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त पंचायत सेवक अजित सिंह को भावभीनी विदाई दी गयी। समारोह में प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ नंदजी राम, सीओ शंभू राम, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा सहित प्रखंड सह अंचल कर्मियों ने सेवानिवृत्त हुए पंचायत सचिव को उपहार और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मौके पर सेवानिवृत्त पंचायत सेवक की पत्नी कांति देवी भी मौजूद थी। मौके पर बीडीओ, सीओ सहित अन्य लोगों ने संबोधित करते कहा कि अजीत बहुत ही अनुभवी कर्मी थे। उन्होने प्रखंड के विकास में अपनी महती भूमिका निभाई। सभी ने सेवानिवृति के बाद का जीवन को अपने परिवार और समाज के लिए कार्य करने की सलाह देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। वहीं सेवानिवृत्त हुए पंचायत सेवक अजित ने कहा कि नौकरी में तो सभी को एक दिन सेवानिवृत्त होना ही...