लखीसराय, फरवरी 9 -- लखीसराय, हि.प्र.। चानन प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को पंचायत सचिव शंकर सिंह के सेवानिवृत्ति होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बीडीओ प्रिया कुमारी एवं प्रखंड प्रमुख रंजू देवी के उपस्थिति में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका सिंह ने कहा कि शंकर सिंह कर्तव्यनिष्ठ पंचायत सचिव थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत ही लगन के साथ सरकारी दायित्व का निर्वाह किया। इस मौके पर उपस्थित बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सेवांजलि के महामंत्री विकास कुमार ने सेवानिवृत होने वाले पंचायत सचिव शंकर सिंह के स्वास्थ्य रहने की कामना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। सम्मान समारोह में संघ नेता शंकर ने कहा कि शंकर सिंह सदैव संघ के कार्यों में भी अच्छी भागीदारी निभा रहे थे। उन्होंने कहा कि शंकर सिंह का मार्गदर्शन सेवानिवृ...