बिजनौर, मई 30 -- बिजनौर। साइबर क्राइम पुलिस व स्वांट टीम ने करीब एक माह पूर्व सेवानिवृत नौसेना अधिकारी से करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साइबर ठगों के पास से साइबर फ्रॉड से हासिल किए 3,01,85रुपये, आठ मोबाईल फोन, दो लैपटाप, पैन कार्ड, आधार कार्ड, तीन वेब कैम, बैंकों की चेक बुक, 05 क्रेडिट व डेबिट कार्ड बरामद किए है। पुलिस ने साइबर ठगों के खातों से 17 लाख रुपये फ्रीज कराये व दो लाख रुपये अधिकारी के खाते में वापस कराए। थाना कोतवाली देहात के गांव लालपुर निवासी भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी भूपेन्द्र सिंह पुत्र आशाराम ने टैªडिंग के नाम पर अपने साथ दो करोड़, 11 लाख, 34 हजार, 881 रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने घटना की विवेचना के दौरान छह साइबर ठग नासिर...