बोकारो, नवम्बर 9 -- बोकारो प्रतिनिधि। झारखण्ड राज्य गृह रक्षा वाहिनी संघ के तत्वावधान में शनिवार को सेक्टर-4 बैंक ऑफ इडिया के प्रांगण में सेवानिवृत गृह रक्षक अताबुद्दीन अंसारी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में काफी संख्या में संघ के पदाधिकारियों व गृह रक्षकों ने हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर अपने सीनियर साथी को पुष्पगुच्छ व सम्मान स्वरूप में उपहार व अंगवस्त्र शॉल देकर विदाई दिया। विदाई समारोह में जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार हंसदा, जिला सचिव अमित कुमार महथा, भक्ति प्रसाद मंडल,ललित कुमार दास, गंगाराम मांझी, कैलाश प्रसाद हंसदा, उमापद महतो,सोमेन हाजरा, नवद्वीप महतो, भरतभूषण सिंह, लाल बहादुर मनताज अंसारी, मुरलीधर महतो, मनोज गोराई, प्रदीप मंडल, प्रकाश भारत, किशोर महतो, नितेश महतो, मालिक चरण किस्कु, जागेश्व अताबुल अंसारी, शंकर दयाल प्र...