अमरोहा, जून 25 -- समाज कल्याण विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी को जमीनी कारोबार में पार्टनर बनाकर 25.91 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोपियों ने न तो मुनाफा दिया और न ही मूल रकम वापस की। अपने पैसे देने का तकादा करने पर उल्टा जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी युवती पीड़ित की भांजी की। उसने पति व बेटी के साथ मिलकर बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र की सुबोध नगर कॉलोनी में बृजपाल त्यागी का परिवार रहता है। 31 जुलाई 2023 को वह समाज कल्याण विभाग से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से सेवानिवृत हुए थे। आरोप है कि गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव छपरौला में मेट्रो रेल विहार कॉलोनी की रहने वाली उनकी भांजी हंसा, अपने पति विजेंद्र त्यागी व बेटी खुशी के साथ 20 जुलाई 2023 को उ...