वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी। चौबेपुर के खोनपुर निवासी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त मदन मिश्रा के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 42.50 लाख रुपये की निकासी कर ली। रकम जुलाई में निकाल ली गई। जब बीते छह दिसंबर को उन्होंने खाता चेक किया तो जानकारी हुई। इसके बाद साइबर थाने में अब केस दर्ज कराया है। उनका खाता सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया नगर निगम सिगरा में है। सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली एकमुश्त राशि और बचत की राशि इसी खाते में थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते शनिवार को बैंक गया तो मालूम हुआ कि खाते को हैक करके 42.50 लाख किसी ने निकाल लिया। एसीपी साइबर अपराध विदुष सक्सेना ने बताया कि छानबीन में पता चला कि जुलाई में उनके खाते से पैसे की निकासी हुई है। आशंका है कि साइबर ठगों ने एपीके फाइल डाउनलोड कराकर रुपये की निकासी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...