बदायूं, फरवरी 28 -- नगर पालिका के रजा हॉल में अध्यक्ष फात्मा रजा की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष फात्मा रजा ने नगर पालिका की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जायरा बेगम के सेवानिवृत होने पर उन्हं फूलमाला देकर व शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उनके देयक चार लाख 56 हजार 810 रुपये का भुगतान कराया। नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का अंत नहीं, एक नयी शुरुआत है। सेवानिवृत लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ अपने अनुभवों को साझा करें। शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए तनावमुक्त रहें। योग का सहारा लें। हमेशा खुश रहें। समारोह में सेवाकाल में पालिका से मिले अनुभवों को एक-दूसरे से साझा किया। इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक खालिद अली, निर्माण लिपिक सचिन सवसेना, नवेद इकबाल गनी, सूर्य प्रकाश सक्सेना, रजनेश चंद्र, इमरान, गजे...