कुशीनगर, जून 30 -- कुशीनगर, हिटी। ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत भगवंत कुशवाहा के सेवानिवृत होने पर सोमवार की शाम को ब्लॉक के कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों ने कार्यक्रम का आयोजन कर भावभीनी विदाई दिया। विदाई समारोह को संबोधितत करते ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारी कभी सेवा से निवृत्त नहीं होते, उनका अनुभव और मार्गदर्शन हमेशा हम सभी के लिये अमूल्य रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि एडीओ पंचायत ने न सिर्फ विकास योजनाओं को जमीन पर उतारा बल्कि पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही की नई मिसाल पेश की। बीडीओ रवि कुमार रंजन ने कहा कि एडीओ पंचायत का कार्यकाल बेहद सराहनीय और प्रेरणादायक रहा। उन्होंने पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका प्रशासनिक अनुभव और समर्पण सभी के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम में सेवानिव...