जमुई, जनवरी 30 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि 3 जनवरी को वेतन, पेंशन या अन्य मद की राशि के निकासी को लेकर नया सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने का लाभ साइबर अपराधी उठाने में लगे हैं। सीएमएफएस के कारण कोषागार से किसी भी प्रकार के बिल और पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में साइबर अपराधी सेवानिवृत कर्मचारी को फोन कर पैसा निकासी करने की बात कह उनसे ओटीपी और आधार कार्ड नंबर ले रहे हैं। साइबर अपराधी कोषागार के कर्मचारी या बैंक कर्मचारी बनकर फोन कर रहे हैं। हाल ही में कई जिलों में साइबर अपराधी सेवानिवृत कर्मचारियों को निशाना बनाया है। एक सेवानिवृत कर्मचारियों के अकाउंट से 20 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। कोषागार पदाधिकारी सुधीर कुमार गिरि ने बताया कि किसी भी स्थिति में अगर कोई भी व्यक्ति ओटीपी या आधार कार्ड नंबर की मांग करता है तो नही...