नोएडा, अप्रैल 29 -- नोएडा, संवाददाता। देश के लिए वर्ष 1971 में युद्ध लड़ने वाले कर्नल की शादीशुदा बेटी के साथ कश्मीरी व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने फेज-1 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पांच साल के बच्चे की मां हैं और बुजुर्ग मां के साथ रहती हैं। वह मनोविज्ञान और कानून की छात्रा रही हैं। पिता ने वर्ष 1971 में हुए युद्ध में भाग लिया था। उन्हें सैन्य सेवा पदक भी मिला था। जब वह महज तीन वर्ष की थीं तो वर्ष 1994 में पिता का तैनाती के दौरान निधन हो गया था। वर्तमान में वह मोमबत्ती का कारोबार करती हैं। इसी को लेकर पिछले दिनों उनकी मुलाकात मोहम्मद आमीन कालू से हुई थी। उसने बताया कि उसका परिचय सऊदी अरब के एक कारोबारी के साथ भी है।...