रुडकी, सितम्बर 5 -- बीएसएम इंटर कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक ममतेश कुमार शर्मा और सचिव रजनीश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि रहे। प्रधानाचार्य कैप्टन अजय कौशिक ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिश्रम से ही विद्यालय ने उन्नति के नए शिखर छुए हैं। ममतेश शर्मा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य आईडी कंसल, आरडीएस कपिल, वासुदेव पंत, गोपाल अग्रवाल, मदन लाल, एके सिंह सहित कई सेवानिवृत्त एवं कार्यरत शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य अमित कपिल, अखिलेश मोहन, डॉ. अभय, नीरज वर्मा, डीएन पांडे सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...