बोकारो, सितम्बर 2 -- अंचल कार्यालय चंदनकियारी में पदस्थापित अनुसेवक बिनोद कुमार पाल के सेवानिवृत होने पर उनके सम्मान में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित की गई। मुख्य रूप से उपस्थित सीओ चंदनकियारी रवि कुमार आनंद ने कहा कि सरकारी नौकरी में निर्धारित उम्र होने के उपरांत सेवानिवृत एक प्रक्रिया है जिससे नौकरी करने वाले सभी को गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा अब तक सरकार के गाइड लाइन के अनुपालन में कार्यालय में सेवा देने का काम किए। अब परिवार के बीच रहकर रिवार के सदस्यों के बीच खुशीपूर्वक जीवन का शेष समय बिताने का काम करेगें। सीओ ने कहा कि व्यवहार कुशल,आदेश का अनुपालन करने वाले कर्मी के रूप में अपनी पहचान बनाने का काम किया। बिनोद कुमार पाल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा किया। मौके पर प्रभारी सीआइ रविन्द्र कुमार,राजस्व उपनिर...