लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल से सेवानिवृत्त हुए 60 रेल कर्मचारियों को मंडल सभागार कार्यालय में आयोजित समारोह में विदाई दी गई। इस दौरान उन्हें समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया, जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे आरजीजीएस से भेजा जायेगा I कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल कार्मिक अधिकारी, आरसी बैरवा ने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों का स्वागत किया। रेल सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया I एडीआरएम शूरवीर सिंह चौहान एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, अरिमा भटनागर ने उन्हें समापक भुगतान प्रपत्र एवं गोल्ड कोटेड चांदी का पदक(स्मृति चिन्ह) प्रदान कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...