लखनऊ, जून 30 -- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से सेवानिवृत्त हुए 60 रेल कर्मचारियों को सोमवार को विदाई दी गई। मंडल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार की उपस्थिति में सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी प्रमोद कुमार भारती ने कर्मियों को विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। मंडल वित्त प्रबंधक ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...