लखनऊ, अक्टूबर 31 -- लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम कार्यालय के सभागार में एक समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त 16 रेल कर्मचारियों को विदाई दी गई। सहायक वित्त प्रबंधक दीपक कुमार सिंह की उपस्थिति में सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी प्रमोद कुमार भारती ने सेवानिवृत्त कर्मियों समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। रेल कर्मियों को प्रोत्साहित किया लखनऊ। सतर्कता जागरूकता सप्ताह में शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम कार्यालय के सभागार में कर्मचारियों को बीच प्रेरक व्याख्यान आयोजित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। डीआरएम गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर कर्नल भविष्य लखेड़ा ने जीवन में सफलता और सकारात्मकता को साकार कर...