रामनगर, अप्रैल 28 -- रामनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र पीरूमदारा में ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संगठन ने सेवानिवृत्ति शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सोमवार को ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मनराल की अध्यक्षता व मंत्री मनिता कटारिया और धीरेंद्र शमशेर राणा के संचालक में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को स्मृति चिह्न अभिनंदन पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बीईओ हवलदार प्रसाद सिंह ने कहा की शिक्षक ज्ञान की वह मशाल है जो हमेशा प्रज्ज्वलित रहती है। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान और गौरव सदैव सर्वोच्च विषय रहना चाहिए। बताया कि इस वर्ष सेवानिवृत हुए 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...