मऊ, मार्च 14 -- घोसी। तहसील अन्तर्गत नगर के मझवारा मोड़ स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र में बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक कल्पनाथ, शारदा दुबे, गार्गी गोस्वामी, कुसुम देवी, शैला देवी एवं मनोरमा देवी का माल्यार्पण तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश राय ने कहा कि वर्तमान में शिक्षण कार्य के अतिरिक्त तरह तरह के कार्य शिक्षकों से लिया जा रहा है। उसके कारण शिक्षक अपने मूल कार्यों को पूरी कार्य कुशलता के साथ नहीं कर पा रहे हैं। जिलाध्यक्ष रूपेश पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों का एकमात्र संगठन है जो हमें अपने समाज और राष्ट्र के प्रति याद दिलाने के लिये शैक्षिक संगोष्ठी कर्तव्य बोध कार्यक्रम मनाता ह...