अलीगढ़, जून 3 -- फोटो.. नगर आयुक्त ने कर्मचारियों के देयकों को लेकर जारी किए दिशा निर्देश कहा सर्विस के बाद भी भुगतान के लिए चक्कर लगाना होगा मुश्किल अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सभी तरह के भुगतान बिना भागदौड़ के जारी किए जाएंगे। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए। कार्मिक विभाग को जारी दिशा निर्देश में कहा गया कि सर्विस के बाद किसी कर्मचारी को चक्कर नहीं लगवाएं। इसको लेकर कर्मचारियों ने नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा का स्वागत किया। नगर निगम में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बड़ी राहत देते हुए सेवानिवृत्त दिनांक को ही कर्मचारी के सभी देयकों का भुगतान करने की व्यवस्था को लागू कर दिया है। बरसों से कर्मचारियो की इस बड़ी समस्या से निजात मिले...