पीलीभीत, जुलाई 31 -- बीसलपुर। कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर सेवानिवृत्त हो गए। सीओ सहित सभी पुलिस कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी और सम्मानि किया। कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर विनोद शर्मा 30 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सीओ प्रगति चौहान ने सम्मानित करते हुये विदाई दी। कोतवाली के उपनिरीक्षकों व कांस्टेवलों ने भी उपहार भेंट कर उन्हें विदाई दी। इस मौके पर सीओ प्रगति चौहान ने कहा कि विनोद शर्मा की सेवाएं याद की जाएंगी। जिस दिन हमारी ज्वाइनिंग होती है उसी दिन विदाई की तिथि तय हो जाती है, लेकिन विदाई का समय भावुक मोड़ इसलिये ले लेता है क्योंकि दशकों साथ में काम करने वालों की हमेशा याद आती रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...