अररिया, फरवरी 17 -- पटेगना। एक संवाददाता सदर प्रखंड के प्लस टू एल एस उच्य विद्यालय पलासी पटेगना के परिसर में शारीरिक शिक्षक हसीबुर रहमान के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी। इस मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। झमटा पंचायत के वार्ड संख्या एक अंतर्गत झमटा गांव निवासी हसीबुर रहमान लगभग 18 वर्षों तक इस विद्यालय में अपना योगदान दिए। प्रधानाध्यापक शकील शम्स, गोतम कुमार, निधि कुमारी व पूजा कुमारी ने सेवा निवृत शिक्षक को अंग वस्त्र, बुके एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया वहीं अध्यक्षता कर रहे सदर विधायक आबिदुर रहमान ने माला पहनाकर सम्मानित किया। विदाई के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के आंखें नम हो गई। बच्चों के भावनाओं को देख हसीब बाबू की भी आंख नम हो गई। मौके पर सदर विधायक आबिदुर रहमान ने कहा कि हसीबुर रहमान एक नेक व ईमानदार इंसान के साथ स...