लखीमपुरखीरी, सितम्बर 30 -- तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। एसडीएम शशीकांत मणि, तहसीलदार आदित्य विशाल, नायब तहसीलदार धौरहरा बीरेंद्र यादव ने ओमप्रकाश के कार्य व्यवहार की सराहना की। सेवानिवृत्त होने पर उनके उज्जवल भविष्य की काना की। राजस्व निरीक्षकों व लेखपाल संघ अध्यक्ष शशांक शेखर शुक्ला सहित अन्य लेखपाल व तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...