बहराइच, जून 30 -- बहराइच। छह पुलिसकर्मी पुलिस विभाग में अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत हुए। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा द्वारा पुलिसकर्मियों को फूल माला पहनाकर, शाल उढ़ाकर एवं उपहार स्वरूप मुख्य आरक्षी अखिलेश सिंह, रामऔतार, जयनाथ चौहान, राम सागर प्रसाद को श्रीरामचरितमानस, ट्रॉली बैग तथा मुख्य आरक्षी मो. सुलेमान, नईम खां को कुरआन मजीद, ट्रॉली बैग भेंट कर विदा किया। उनके द्वारा किये गये योगदान की सराहना की। क्षेत्राधिकारी लाइन राज सिंह यादव, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक चन्द्रभूषण साहनी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...