उरई, दिसम्बर 2 -- उरई। आरपीएफ में सहायक उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त होकर वापस शहर लौटे राजेंद्र नगर उरई के रहने वाले शिवनारायन का मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर स्वागत सम्मान किया गया। परिजनों ने फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। आरपीएफ थाने में इंस्पेक्टर अभिषेक यादव ने भी सम्मान कर शुभकामनाएं दी। पैतृक रुप से गांव करतलापुर में रहने वाले शिवनारायन ने आरपीएफ में रहकर 35 वर्षों तक देश, समाज और यात्रियों की सेवा की है। इसी दौरान उन्होंने बताया कि आरपीएफ में रहते हुये वह देश के कोने कोने तक गए। जबलपुर मंडल से मंडल रिजर्व कम्पनी से 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए है। इस दौरान विनोद, रामकुमार गौतम, मूलचन्द्र भास्कर, अमर सिंह, नाथूराम ,रमेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...