बदायूं, नवम्बर 23 -- बदायूं। सरकारी पदों पर आसीन अफसर एवं कर्मचारी जहां सेवानिवृत होने के बाद आराम फरमाते हैं या फिर देश विदेश के धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों का भ्रमण करते हैं। वहीं बदायूं में रहने वाले एक ऐसे भी शख्स हैं जो सेवानिवृत होने के बाद उत्तम स्वास्थ्य का टिप्स बांट रहे हैं। ऐसा करते हुए एक दो वर्ष नहीं बल्कि उनके लिए पूरे छह वर्ष हो गए हैं। हम बात कर रहे हैं बदायूं के इंदिरा चौक के समीप रहने वाले गिरधारी लाल राठौर की। गिरधारी लाल राठौर ने 60 वर्ष की आयु तक बदायूं राजकीय आईटीआई में बतौर फोरमैन सेवा दी। 2019 में वह सेवानिवृत हो गए इसके बाद वह न घर पर बैठे न ही कहीं घूमने का प्लान बनाया, बल्कि सीधे हरिद्वार में बाबा रामदेव की शरण में पहुंच गए। यहां रहकर गिरधारी लाल राठौर ने कुछ समय योग सीखा और फिर वापस बदायूं पहुंचकर लोगों के लिए यो...