रांची, अक्टूबर 4 -- रांची, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में शनिवार को सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री कि अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले के कुल सात सेवानिवृत्त शिक्षकों को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन की पहल पर शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के ही दिन सभी रिटायरमेंट लाभ उपलब्ध करा दिए गए। सम्मानित शिक्षकों में राजू कुमार उपाध्याय,सरोज लकड़ा, अनिल कुमार, विनोद कुमार, अजय कुमार, सुमन किस्पोट्टा,जीवानी बागे शामिल रहीं। डीसी ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि अब रिटायरमेंट के दिन ही पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे शिक्षा जगत से जुड़े रहें और अपने अनुभव विभाग के साथ साझा करें ताकि शिक्षा ...